Posts

Showing posts from June, 2020

भक्ति करना आसान है या मुश्किल

Image
भक्ति करना आसान है या मुश्किल भक्ति करना बिल्कुल आसान है। भक्ति कैसी और कौन सी करनी चाहिए उनके बारे में संक्षिप्त विवरण।मनुष्य जीवन भक्ति करने के लिए ही मिला है भक्ति करके मोक्ष प्राप्त करना मनुष्य जीवन का मूल उद्देश्य हैं। भक्ति परंपरा सदियों से चली आ रही है लेकिन हमें भक्ति अपने शास्त्रों के आधारित करनी चाहिए शास्त्रों में बताई गई विधि द्वारा ही भक्ति करनी चाहिए जो सतगुरु शास्त्रों के आधार से ज्ञान और भक्ति बताता है वही अपने को करनी चाहिए भक्ति करना बिल्कुल आसान है भक्ति में पांच यज्ञ बताए गए हैं वह अपने को करने हैं

गीता सार

Image
गीता जी अध्याय 10 श्लोक दो मैं कहा है कि मेरी उत्पत्ति को कोई नहीं जानता है इससे सिद्ध की काल भी उत्पन्न हुआ था। इसलिए यह भी कहीं आकार में है। नहीं तो कृष्ण जी अर्जुन के सामने ही खड़े थे वह तो कह ही नहीं सकते कि मैं अनादि अजन्मा हूं गीता बोलने वाला काल कौन है? पवित्र गीता बोलने वाला प्रभु अध्याय 11 श्लोक 32 में रहा है कि अर्जुन मैं बड़ा हुआ काल हूं अब मैं सर्व लोगों को खाने के लिए प्रकट हुआ हूं। पवित्र गीता अध्याय 11 श्लोक 21 और 34 मैं अर्जुन कह रहा है।  हे हजार भुजा वाले भगवान !                                आप चतुर्भुज रूप में आइए। मैं आपके विकराल रूप को देखकर धीरज नहीं कर पा रहा हूं। श्री कृष्ण जी की चार भुजाएं हैं फिर सहसबाहु कौन है? अधिक जानकारी के लिए देखें साधना चैनल पर प्रतिदिन सत्संग शाम 7:30 से 8:30 तक संत रामपाल जी महाराज पूरे विश्व में पूर्ण गुरु एक ही है।

कबीर परमेश्वर जी 623 वॉ प्रकट दिवस

Image
"कबीर परमेश्वर 623 वा प्रकट दिवस 5 जून 2020" परमेश्वर कबीर जी ने यथार्थ ज्ञान बताया कि ब्रह्मा विष्णुुुुुु महेश की जन्म मृत्यु  होोती है यह अविनाशी नहीं है यही प्रमाण श्रीमद्् देवी स्कं 3 अध्याय 5 में है कबीर साहिब जी ने कहा है कि मनुष्य जन्म बहुत ही अनमोल है इसे शास्त्र विरुद्ध साधना करके व्यर्थ करना नहीं चाहिए कि मनुष्य जन्म बार-बार नहीं मिलता। मनुष्य जन्म दुर्लभ है, यह मिले ना बारंबार। जैसे तरुवर से पत्ता टूट गिरे ,वो बहुर ना लगता डाल।। "कबीर परमेश्वर जी सोते 623 वा प्रकट दिवस पर अद्भुत ज्ञान का प्रचार" परमात्मा कबीर जी ने ही बताया है कि सत भक्ति नहीं की तो कल तुम्हें 8400000 योनियों के चक्कर में डालकर कुत्ते गधे का दर्द भरा जीवन भोगने पर मजबूर कर देगा। "अनोखा ज्ञान" माता शेरावाली का पति कौन है? परमात्मा कबीर जी से पहले इस गूड रहस्य की जानकारी किसी ने नहीं दी थी।

कबीर परमेश्वर जी की लीलाएं

Image
कबीर परमेश्वर जी की लीलाएं कबीर परमेश्वर जी ने दस वर्षिय बालक गरीब दास जी को सतलोक के दर्शन करवाए , ज्ञान समझाया और अपनी शरण में लिया और सतलोक का वासी किया। पुर्ण परमात्मा कबीर परमात्मा ने विठ्ठल रुप धारण कर नाम देव की रोटी खाई और उसकी झोपड़ी बनाई। "हनुमान जी का कल्याण करना" परमार्थी हनुमान जी कोनिस्वार्थ दुखियों की सहायता करने का फल मिला कबीर परमात्मा मुनेंद्र नाम से आए थे मोक्ष मार्ग बताया जीव का कल्याण करें हनुमान जी फिर से मानव जीवन प्राप्त करेंगे तब परमेश्वर कबीर जी उन्हें शरण में ले कर मुक्त करेंगे उस आत्मा के भक्ति रूपी बीज डल चुका है।